माननीय शिक्षा मंत्री महोदय ,शासन सचिव महोदया, निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा के द्वारा zoom ऐप के माध्यम से SMILE (Social media Interface for learning engagement )शिक्षा वाणी एवं अन्य शैक्षिक नवाचार पर VC आयोजित की गयी, जिसमें समस्त सीडीईओ एडीपीसी डीईओ सी बी ई ओ एवं पी ई ई ओ आदि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निम्न निर्देश एवं जानकारियां दी गई:-*
1.) स्माइल ( Social Media Interface for Learning Engagement) प्रोग्राम शुरू किया गया है जिसमें समस्त PEEO एवं शहरी FTB नोडल के द्वारा परिक्षेत्र स्कूल के बच्चों के अभिभावकों एवं अध्यापकों के दो व्हाट्सएप ग्रुप बनाए है, जिस पर प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे e-content एवं ई सामग्री वाले वीडियो भेजे जा रहे हैं।
- स्माइल कार्यक्रम से राज्य के 13 लाख से ज्यादा परिवार जुड़े हैं इन परिवारों के प्रत्येक बच्चे ने कंटेंस देखना शुरु किया है यह सुनिश्चित किया जावे
3.) स्माइल के तहत प्रत्येक बच्चे तक सामग्री की पहुंच सुनिश्चित करना इसकी समस्त जिम्मेदारी PEEO या शहरी FTB नोडल की रहेगी।
4.) अभी भी कुछ क्षेत्र में विद्यार्थी प्रतिदिन कंटेंट नहीं देख रहे हैं ऐसे विद्यार्थियों के अभिभावकों को चिन्हित कर विशेष प्रयास कर गैप समाप्त करना
5.) अभिभावकों तथा विद्यार्थियों को स्माइल कार्यक्रम के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें इस कार्यक्रम की उपयोगिता को समझाना सुनिश्चित करें
6.) स्माइल के अंतर्गत शनिवार को हवामहल नामक मनोरंजक गतिविधि प्रसारित की जाती है जिससे बच्चों में उत्साह बना रहे
7.) जो विद्यार्थी स्माइल कार्यक्रम से लाभान्वित नहीं हो रहे हैं उन्हें रेडियो के माध्यम से शिक्षा वाणी कार्यक्रम से लाभान्वित किया जावे
8.) शिक्षा विभाग के नवाचार स्माइल कार्यक्रम शिक्षा वाणी आदि का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जावे
9.) स्माइल कार्यक्रम के अंतर्गत अभिभावक तथा विद्यार्थी अधिक से अधिक फीडबैक दे
10.) शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक इस कार्यक्रम के अंतर्गत सुधार के लिए सुझाव ईमेल या शाला दर्पण पर अवश्य देवें
11.) शिक्षकों से ज्यादा से ज्यादा e-content तैयार करवाया जावे तथा जिन शिक्षकों का कंटेंट प्रभावी हो उन्हें विभिन्न स्तरों पर प्रोत्साहित किया जावे ,मनोबल बढ़ाया जावे तथा पुरस्कृत किया जावे
12.) स्माइल कार्यक्रम तथा शिक्षा वाणी कार्यक्रम की प्रभावशीलता को जांचने के लिए प्रतिदिन शिक्षा विभाग के अधिकारी रैंडमली अभिभावकों को फोन कर चेक करें
13.) स्माइल कार्यक्रम के प्रति बच्चों में रुचि पैदा हो इसके लिए गर्मियों की छुट्टियों के अनुसार कंटेंट भी दिया जावे
14.) समसा के द्वारा शिक्षा विभाग के समस्त नवाचारों को मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जावे
15.) शिक्षा के प्रति अभिभावकों की समस्त प्रकार की चिंताएं अधिकारी मिलकर खत्म करें
16.) 167 ब्लॉक में महात्मा गांधी विद्यालयों के लिए एवं 134 मॉडल विद्यालयों के लिए जून माह में ऑनलाइन साक्षात्कार आयोजित किया जावे
17.) निशुल्क पाठ्य पुस्तकों की समय पर विद्यालय एवं विद्यार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित करें
18.) जो परिवार अभी तक शिक्षा विभाग के नवा चारों से नहीं जुड़े उन्हें पहचान कर नवा चारों से जोड़ना सुनिश्चित करें
19.) जिला स्तर ,ब्लॉक स्तर एवं डाइट स्तर के अधिकारी पी ई ई ओ ग्रुप में जुड़ना सुनिश्चित करें
डॉ. मोटाराम भादू
उपनिदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर
✍✍✍✍✍✍✍✍✍